Coronavirus Lockdown: भारतीयों को Gulf countries से निकालने के लिए Navy तैयार | वनइंडिया हिंदी

2020-05-02 4,844

The Vice Chief of Naval Staff, Vice Admiral G Ashok Kumar informed that they have kept 14 warships ready for the evacuation of Indians from Gulf countries in the wake coronavirus pandemic. While talking to ANI, Vice Admiral G Ashok Kumar said, "We have kept 14 warships ready for this (evacuation from Gulf countries)

खाड़ी देशों से भारतीयों को निकालने के लिए नौसेना ने एक व्यापक योजना बनाई है। इसके लिए 14 जहाजों को तैयार रखा गया है। नौसेना के वाइस चीफ वाइस एडमिरल जी अशोक कुमार ने कहा कि खाड़ी देशों से भारतीय नागरिकों को निकालने के लिए हमारे पास कई युद्धपोत तैयार हैं। इसके लिए हमने 14 युद्धपोतों को तैयार रखा है।

#Coronavirus #Lockdown #GulfCountries #IndianNavy